जानलेवा हमले में वार्ड पार्षद घायल, सदर अस्पताल रेफर
स्थानीय नप क्षेत्र अंतर्गत भकुरहर, वार्ड नंबर-22 के वार्ड पार्षद मुन्ना कुमार पर उनके ग्रामीण कुछ लोगो द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया है.
बैरगनिया. स्थानीय नप क्षेत्र अंतर्गत भकुरहर, वार्ड नंबर-22 के वार्ड पार्षद मुन्ना कुमार पर उनके ग्रामीण कुछ लोगो द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया है. बेहोशी की हालत में घायल वार्ड पार्षद को उनके परिजनो नें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद घायल के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है