सीतामढ़ी. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से नदियां उफनाने लगी है. बुधवार को शाम छह बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बागमती नदी का जलस्तर ढेंग घाट में 71.8 सेमी दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 0.8 सेमी ऊपर है. वहीं, सोनाखान में जलस्तर 69.48 सेमी दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 0.68 सेमी ऊपर है. डूब्बाधार में बागमती का जलस्तर 61.70 सेमी ऊपर है. इसके अलावा कटौझा में बागमती का जलस्तर 55.05 सेमी ऊपर है. चंदौली में बागमती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है