बागमती समेत अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. कई स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:20 PM

डुमरा. जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. कई स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोपहर दो बजे तक ढेंग में 1.56 मीटर तो सोनाखान में 2.16 मीटर बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा है. वहीं, बागमती का जलस्तर डुब्बाघाट में 2 10 मीटर, चंदौली में 1.54 मीटर तो गोवाबाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर 1.58 मीटर व सुंदरपुर में अधवारा का जलस्तर 80 सेमी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. — नदियों के जलस्तर की प्रवृति स्थान नदी जलस्तर (मीटर) प्रवृति ढेंग रेलवे पुल बागमती 72.56 गिरावट सोनाखान बागमती 70.96 गिरावट डुब्बाघाट बागमती 63.38 स्थिर चंदौली बागमती 60.60 वृद्धि कटौझा बागमती 56.96 वृद्धि सोनबरसा झीम 80.26 गिरावट सुंदरपुर अधवारा 62.50 वृद्धि पुपरी अधवारा 52.95 वृद्धि गोआवाडी लालबकया 72.70 स्थिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version