Loading election data...

सुशील कुमार मोदी के निधन से जिले में शोक की लहर

सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से जिले में शोक की लहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:56 PM

सीतामढ़ी. सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से जिले में शोक की लहर है. नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा के सृजन स्तंभ, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व निवर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन से वे मर्माहत हैं. हमने एक कुशल व राष्ट्रवादी विचारधारा के संवाहक को खो दिया है. यह उनके साथ-साथ भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा उनकी आत्मा को परमगति प्रदान करें.

रीगा. मंडल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ गोलू की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में सुशील कुमार मोदी के निधन को बिहार के राजनीति में अपूरणीय क्षति बताया गया. मौके पर संजीव कुमार चौधरी, रमेश प्रसाद सिंह, कौशल किशोर सिंह, चंदेश्वर पूर्वे, विनोद राय पटेल जदयू अध्यक्ष, रामाशंकर राय, नथुनी पटेल, जनता दलयू के वरीय नेता धीरेंद्र पटेल, अभिराम पटेल समेत अन्य मौजूद थे.

सुरसंड. पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के असामयिक निधन पर जेपी सेनानी सह राजद के प्रथम जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

रुन्नीसैदपुर. बिहार भाजपा के स्तंभ माने जाने वाले सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. भाजपा के रून्नीसैदपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने सुशील मोदी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से बिहार को अपूरणीय क्षति पहुंची है. मौके पर एनडीए नेता रामायण कुमार, युगल किशोर गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, पवन कुमार बत्स, प्रहलाद महतो, सुदेश कुमार शाही, कामेश्वर राय, प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, गंगा झा, उपेंद्र राउत,मोहन कुमार सिंह, कुमुद रंजन, अजय कुमार, मोहन कुमार व राजू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशि रंजन के आवास पर शशि रंजन की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर सुशील कुमार मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.मौके पर सुधीर कुमार सिंह, राजीव मंडल, नरेश साह, उदय पूर्वे, सुनील कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

बेलसंड. पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के असामयिक निधन पर प्रखंड भाजपा नेता डॉ जीके झा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेकृष्ण झा, साकेत कुमार सिंह, रमेश गिरी, प्रवीन झा, संजय कुमार सिंह, अभिनंदन गिरी, संदीप राय, नगर मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा,सुनील कुमार सिंह,दीपक भरद्वाज, जनमेजय वर्मा व मुन्ना झा समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है.

फोटो – 27 संबोधित करते भाजपा नेता

पुपरी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर एनडीए कार्यकर्ता द्वारा नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला पार्षद सह भाजपा नेता संदीप ठाकुर ने की. इस दौरान उने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, श्रीनारायण सिंह, विश्वनाथ साधु, जिला पार्षद प्रवीण कुमार गुड्डू, विजय कुमार, भोगेंद्र गिरि, रामस्नेही पांडेय, मोहन साह, शिवाचंद्र मिश्र, इंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ साधु, राघो ठाकुर, प्रभात कुमार चंदन, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, राजकिशोर चौधरी, मदन मोहन ठाकुर, विनोद स्वामी, सोनू ठाकुर, संजय भगत व शेखर गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार एक अच्छे नेता को खो दिया है.

बैरगनिया. स्थानीय पं डीडीयूएम कॉलेज में मंगलवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य नवीन कुमार मिश्र ने की. इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि उदय शंकर पाठक, प्रो नंदकिशोर प्रसाद, प्रो सुनील कुमार, प्रो ललन प्रसाद, प्रो रोखसार खान, प्रधान सहायक राजवंशी हाजरा, लेखापाल राजेश कुमार, राम स्वार्थ राय, शिव बालक पासवान, रमेश प्रसाद, सीताराम बैठा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि अमरनाथ झा, श्री राम साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version