बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की प्राप्ति के लिए तैयार हैं हम : वीणा देवी
शहर के एक होटल के सभागार में रविवार को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
सीतामढ़ी. शहर के एक होटल के सभागार में रविवार को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के वैशाली सांसद वीणा देवी व जिला प्रभारी विनिता सिंह भी शामिल हुईं. सांसद वीणा देवी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव में लोजपा (रा) की भूमिका की समीक्षा की गयी. माता जानकी की जन्मस्थली से उनका विशेष लगाव है. हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह व जुनून बता रहा है कि निर्धारित लक्ष्य बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की प्राप्ति के लिए हम तैयार हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी हमारे नेता चिराग पासवान के संदेश को अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने आयी थीं. लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि सीतामढ़ी में भी एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर की जीत में लोजपा (रा) का अहम योगदान रहा. हमारे नेता चिराग पासवान का सीता माता के प्रति अटूट आस्था है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सीतामढ़ी के किसी भी कार्यकर्ता को मौका देगी, तो जीत सुनिश्चित है. मौके पर डॉ इंतेखाब आलम, हरजीतू पासवान, नंद कुमार पासवान, शशांक बलवंत मिश्रा, मुन्नी बबन सिंह, रामाशंकर कुमार, हरि नारायण पासवान, राहुल झा, सुरेश कुमार, सुनील पासवान, अशोक मिश्र, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, मनोज गुप्ता, गुंजन श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, विनोद चौबे, मुन्ना पासवान, रामधारी महतो, सुरेश पासवान, नागेश पासवान, पंकज कुमार, विजय पासवान, नरेश पासवान, बेचू पासवान, नूर आलम, मनोज पासवान, जयव्रत झा व राहुल पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है