Loading election data...

कायस्थ समाज को एकजुट होकर खामियों को दूर करना होगा : डॉ राजेश

शहर स्थित एक पैलेस में रविवार को कायस्थ सेना के तत्वाधान में कायस्थ समागम का आयोजन हुआ,

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 8:40 PM

डुमरा. शहर स्थित एक पैलेस में रविवार को कायस्थ सेना के तत्वाधान में कायस्थ समागम का आयोजन हुआ, जिसमे सीतामढ़ी व शिवहर समेत अन्य जिलों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेश वर्मा, पूर्व विधायक रश्मि वर्मा, प्रदेश मंत्री राजेश कुमार रौशन व कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत की. संयोजक डॉ एसके वर्मा ने कायस्थ सेना की स्थापना के उद्देश्य व एक वर्षीय कार्यकाल से अवगत कराया. वहीं मुख्य अतिथि व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बंटे रहने के कारण हीं नई पीढ़ी कमजोर होती नजर आ रही है. राजनीति में भी कायस्थों का कोई खास दमखम नहीं नजर आ रहा है. हमें एकजुट रहकर इन खामियों को दूर करना होगा. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बाबू राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण जैसी कई हस्तियों ने भारतीय राजनीति को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है. कायस्थ बुद्धिजीवी वर्ग में गिने जाते हैं. आज देश के हर क्षेत्रों की तरह राजनीतिक में भी कायस्थों को अपनी पहले जैसी पहचान बनाने की जरूरत है. पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने दहेज का विरोध करने, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व कायस्थ एकता कायम करने का संदेश दिया. कहा, समाज के महिलाओं को भी आगे आने की जरूरत है. बाद में सभी वर्गों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज के वरिष्ठ नागरिकों, दसवीं, इंटर व नीट के मेघावी छात्रों व समाजसेवियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ अमित वर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष निखिल श्री, कार्यक्रम प्रभारी मृत्युंजय कुमार, संगठन प्रभारी अरुण कुमार व उपाध्यक्ष रमण श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version