सीतामढ़ी. बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग नींद से जागे तो अचानक मौसम बदला सा नजर आया. वैसे तो पिछले करीब एक पखवारे से कभी-कभी सुबह के वक्त वातावरण में आंशिक कोहरा देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार को सुबह काफी घना कोहरा देखने को मिला. इससे यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिन के करीब 11 बजे जाकर कोहरा थोड़ा सा छंटा. हालांकि, आंशिक रूप से तो दिन भर वातावरण में कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दिन भर धूप नहीं निकली. धूप नहीं निकलने और करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के चलते लोगों को आंशिक रूप से ठंड भी महसूस हुआ. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 30 से 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान करीब 17 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. खराब मौसम के मद्देनजर कई लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले. मौसम के बदले मिजाज से जिले के किसान खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, आम लोगों में भी ठंड के आगमन को लेकर प्रसन्नता है. किसान रमेश मिश्र, देवेचंद्र झा, बैजू साह व जीतेंद्र राय ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से खेतो में लगी कई फसलों को फायदा मिलेगा. वहीं, इस बार ठंड आने में भी देर हो रही थी. मौसम में बदलाव से लोगों को उम्मीद है कि अब धीरे-धीरे ठंड में वृृद्धि होगी और यह फसलों के लिए अच्छी बात होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है