तीन अक्टूबर तक खराब रह सकता है मौसम

करीब सप्ताह भर से चिलचिलाती धूप और उमस भरी पसीने वाली गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:39 PM

सीतामढ़ी. करीब सप्ताह भर से चिलचिलाती धूप और उमस भरी पसीने वाली गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखी है. आलम यह है कि गर्मी के मारे लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है और चिलचिलाती धूप के कारण घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है. सुबह 10.00 से शाम 4.00 बजे तक घर से निकलना और काम-काज निपटाना जोखिम भरा हो गया है. लोगों को घरों, दफ्तरों, कल-कारखानों व खेतों में काम करना मुश्किल हो रहा है. पसीने से 24 घंटे में कभी भी लोगों के तन नहीं सूख रहे हैं.

हालांकि, भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज से बादल और बारिश के साथ मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से जिले में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. गुरुवार को करीब 60% बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इसके बाद अगले महीने दो-तीन अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस बीच पांच से दस एमएम बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को करीब 20 एमएम तक यानी मध्यम बारिश व 27 सितंबर को पांच से 10 एमएम बारिश हो सकती है. वैसे दो से तीन सितंबर तक जिले में मौसम खराब रहने की संभावना है. अतः आज से अगले 10 दिनों तक उमस व पसीने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version