परसौनी. थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ स्थित ढांगर गांव के समीप सरेह में रविवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी से आग लगने से करीब डेढ़ बीघा जमीन में लगे गेहूं का फसल जलकर बुरी तरह नष्ट हो गया. इस अगलगी की घटना में बटाईदार मुंद्रिका पासवान का हजारों रूपये की क्षति हुई है. राजेश पासवान, मुंद्रिका पासवान मनखप पर लेकर खेती बाड़ी करता था. घटना के बाद राजेश पासवान का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सिकंदर यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. साथ ही पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, रविवार के दोपहर को हाई वोल्टेज तार की चपेट में पंक्षी आ गया जो बिजली के शॉर्ट से जलते हुए जमीन पर गिर पड़ा. जलती पंक्षी की चिंगारी से गेंहू की फसल में आग पकड़ ली. घटना के बाद ग्रामीण किसी प्रकार आग पर काबू पाया. तबतक पूरा खेत में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. सीओ प्रिंस प्रकाश ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है. नियमाकुल सरकारी सहायता राशि के लिए अग्रेसित कार्रवाई को जायेगी.
आग से डेढ़ बीघा जमीन में लगी गेहूं की फसल नष्ट
थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ स्थित ढांगर गांव के समीप सरेह में रविवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी से आग लगने से करीब डेढ़ बीघा जमीन में लगे गेहूं का फसल जलकर बुरी तरह नष्ट हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement