12 कठ्टा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख
अगलगी की घटना में प्रखंड क्षेत्र की पोशुआ पटनिया पंचायत के पोशुआ निवासी स्व राम दत्त राय के पुत्र संजय कुमार की तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
रीगा. अगलगी की घटना में प्रखंड क्षेत्र की पोशुआ पटनिया पंचायत के पोशुआ निवासी स्व राम दत्त राय के पुत्र संजय कुमार की तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों का कहना था कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, इसी से आग लगी है. किसान संजय कुमार ने बताया कि करीब 12 कठ्टा खेत में लगी गेहूं की फसल जल गई है. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो आसपास के सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल खेत में जलकर राख हो जाता. मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने आपदा विभाग को सूचित करते हुए पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है.