दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला

थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति ने जहर खिला कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:03 PM

नानपुर (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति ने जहर खिला कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति मो शमशे आलम को गिरफ्तार कर लिया है. शमसे आलम को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. इस मामले में मृतका की भाभी सिंघाचौडी गांव के मो अकरम की पत्नी अंजूम आरा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बताया गया है कि गत 14 अप्रैल को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अपने ननद रजिया प्रवीण की शादी नानपुर गांव के मो शमशे आलम के साथ की थी. शादी में डेढ़ लाख रुपये भी दिया. शादी के बाद ननद अपने ससुराल पति के साथ गयी. इस दौरान पति द्वारा मायके से दहेज में चार लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव बनाने लगा. दहेज में चार लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने नवविवाहिता पत्नी को जहर खिला दिया. इसकी जानकारी ननद ने अपने भाभी को मोबाइल पर दिया की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने जहर खिला दिया. कुछ देर बाद जब उसी नंबर पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. तब नानपुर पहुंच अपने ननद की खोजबीन की तब लोगों द्वारा जानकारी मिली कि पुपरी स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जब वहां पहुंची तो ननद की हालत चिंताजनक थी. तब अपने ननद को सिटी हास्पिटल दरभंगा में भर्ती कराया. जहां बीते पांच मई को मृत्यु हो गई. इस मामले में मृतका के पति मो शमशे आलम व मो कमरे आलम व मो सरफे आलम को आरोपित किया गया है. वहीं नानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया मृतका के पति मो शमशे आलम को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version