डुमरा में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला

. डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में बुधवार की देर रात अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:19 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में बुधवार की देर रात अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. जिसकी पहचान बड़हरवा गांव निवासी बबलू राय की पत्नी रवीन कुमारी (28 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंची डुमरा थाने की पुलिस ने जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के देवरा असली गांव निवासी बृजकिशोर राय ने थाने में पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतका के पति बबलू राय, ससुर देवेंद्र राय के अलावा लड्डू राय, मनोज राय, गीता देवी, रुणा देवी, भुल्लू राय, बबीता देवी एवं ममता देवी को आरोपित किया है.

— मृतका के पिता का आरोप- आठ वर्षों से बबलू का भाभी से था अवैध संबंध

प्राथमिकी में मृतका के पिता के कहा है कि वह अपनी पुत्री की शादी आठ वर्ष पूर्व बबलू राय के साथ की थी. शादी के बाद बबलू राय का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध चल रहा था. इसका उसकी पुत्री बराबर विरोध कर रही थी. पुत्री के विरोध करने पर सभी आरोपित बराबर उसे प्रताड़ित करते थे. इसके बाद बावजूद वह किसी तरह से ससुराल में गुजारा कर रही थी. इस दौरान उसकी पुत्री ने एक पुत्र व पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद भी उसके पति में और न ही ससुराल वालों के व्यवहार में किसी तरह का परिवर्तन हुआ. बुधवार की रात्रि में सभी एक राय कर उनकी पुत्री के गला में फंदा डालकर हत्या कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गयी. जब पुत्री के ससुराल पहुंचा तो देखा कि घर के सभी लोग फरार है और उनकी पुत्री का शव आंगन में पड़ा हुआ है.

— कहते हैं अधिकारी

मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डुमरा थाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version