कैंची से वार कर पत्नी की हत्या, खुद को किया लहूलुहान, मौत
थाना क्षेत्र के गोरहौल गांव के वार्ड नंबर छह में शुक्रवार को सुबह चार बजे पति व पत्नी का विवाद हिंसक हो गया.
बोखड़ा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के गोरहौल गांव के वार्ड नंबर छह में शुक्रवार को सुबह चार बजे पति व पत्नी का विवाद हिंसक हो गया. गुस्साए पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद पति ने अपने शरीर पर हमला कर लिया. इस घटना में वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाया गया. वहां उसने दम तोड़ दिया. मैनेजर राय (42) एवं बबिता देवी (40) पति-पत्नी थे. घटना से परिजन एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता व बोखड़ा थाने की पुलिस ने पहुंचकर तहकीकात की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर बबीता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मैनेजर राय के शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में कराया गया. ग्रामीणों के अनुसार, बबीता देवी की दूसरी शादी मैनेजर राय के साथ हुई थी.
प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करीब छह महीना पूर्व से दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चला आ रहा था. मैनेजर राय नशे का सेवन करता था. इसको लेकर उसकी पत्नी से विवाद होते आ रहा था. शुक्रवार को तकरीबन चार बजे सुबह से पहले मैनेजर राय ने घर में सोयी बबीता के साथ मारपीट की. उस पर कैंची से हमला कर उसकी हत्या करने के बाद खुद को कैंची से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर लिया. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के चश्मदीद गवाह उसके बड़ा पुत्र प्रिंस कुमार ने भी यही बात बतायी है. उसने बताया है कि उसके पिता ने पहले उसकी मां की गले में कैंची से प्रहार कर हत्या कर दी, फिर खुद को कैंची से प्रहार कर जान गंवा ली. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि घटना की वैज्ञानिक जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है