ऐप के जरिये 17 देशों के लोग जानकी जन्मभूमि का कर सकेंगे लाव दर्शन

आगामी 21 अक्तूबर को पटना की संस्था वामा (VAMA) द्वारा मां जानकी जन्मस्थली, पुनौरा धाम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य और दिव्य आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:35 PM

सीतामढ़ी. आगामी 21 अक्तूबर को पटना की संस्था वामा (VAMA) द्वारा मां जानकी जन्मस्थली, पुनौरा धाम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य और दिव्य आयोजन किया जायेगा. मंदिर के महंत कौशल किशोर दास द्वारा इस संबंध में डीएम से लेक एमपी व अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर इसकी सूचना और निमंत्रण दिया जा रहा है. मंदिर न्यास समिति के सदस्य श्रवण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त कार्यक्रम में अयोध्या के स्वामी रसराज जी महाराज के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाना है. कार्यक्रम का समय संध्या 5:00 से रात्रि 8:00 बजे पुनौरा धाम के सभागार में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का प्रबंध न्यास समिति के द्वारा वामा के सौजन्य से किया जा रहा है. बताया गया कि आगामी 21 तारीख को वामा ऐप की लांचिंग की जायेगी. उक्त ऐप के माध्यम से दुनिया के 17 देशों में रहने वाले सनातनी जानकी जन्मभूमि, पुनौराधाम का जब चाहे ऐप के माध्यम से दर्शन कर सकेंगे और यहां आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रम विदेश में बैठकर देख सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version