17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक इ-केवाइसी नही कराने पर राशन से होंगे वंचित

राज्य सरकार के स्तर से बराबर राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने को कहा जाता है. इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है.

सीतामढ़ी. राज्य सरकार के स्तर से बराबर राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने को कहा जाता है. इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है. यानी उक्त तिथि तक इ-केवाइसी नहीं कराने पर संबंधित उपभोक्ताओं का राशन की आपूर्ति बंद कर दी जाती है और उनके राशन कार्ड भी रद्द कर दिए जाते हैं. हर बार बड़ी संख्या में उपभोक्ता इ-केवाइसी नहीं करा पाते है और उनके राशन कार्ड रद्द कर दिए जाते हैं. इस बार 15 जून तक इ-केवाइसी कराने लेने को कहा गया है. बहुत सारे उपभोक्ताओं की मृत्यु हो जाती है. फिर उनके नाम पर राशन का उठाव होता रहता है. वहीं, बहुत सारे उपभोक्ता राशन कार्ड बनवा कर बाहर चले जाते है और वे राशन का उठाव नही कर पाते है. उनके नाम का राशन डीलर के यहां शेष रह जाता है अथवा उठाव हो जाता है. इसी लिहाज से सरकार ई-केवाईसी के जरिए यह जानना चाहती है कि वास्तव में कितने लाभुक हैं, जो राशन उठा रहे हैं. सरकार के स्तर से एक बार फिर क्लियर कर दिया गया है कि 15 जून तक ई केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुक राशन के लाभ से वंचित हो जायेंगे. सरकार ने कहा है कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नही है, तो वे भी बनवा सकते है. लाभुक निर्धारित तिथि के अंदर निकटतम जन वितरण प्रणाली दुकान पर ई-केवाईसी करा सकते है. उक्त प्रक्रिया दुकानों पर लगाए गए पॉस मशीन के माध्यम से नि:शुल्क की जाएगी. अगर तय समय के अंदर लाभुकों द्वारा इ-केवाइसी नहीं कराया जाता है, तो राशन कार्ड से उनका नाम स्वत: विलोपित हो जाएगा. परिवार के सभी सदस्यों का इ-केवाइसी होना है. हाल के महीनों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बड़ी संख्या में लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे. इनमें वैसे लोग भी शामिल है, जो राशन कार्ड के उपयोग के लिए अपात्र थे. गौरतलब है कि पक्का का मकान, बाईक, फ्रिज समेत अन्य संपत्ति होने पर संबंधित व्यक्ति के नाम का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई वर्षों से चल रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल में जिले में 17564 राशन कार्ड रद्द किए गए. इनमें बैरगनिया प्रखंड में 1103, बथनाहा में 342, डुमरा में 6733, मेजरगंज में 2030, परिहार में 664, रीगा में 291, रून्नीसैदपुर में 345, सोनबरसा में 292, सुप्पी में 4522, नगर परिषद बैरगनिया में 930, नगर निगम के डुमरा क्षेत्र में 12 और निगम के सीतामढ़ी क्षेत्र में 300, बाजपट्टी प्रखंड के 732, बोखड़ा के 635, चोरौत के 189, नानपुर के 366, पुपरी के 688, सुरसंड के 272, बेलसंड प्रखंड में 1470, परसौनी के 2023 और बेलसंड नगर पंचायत के 166 राशन कार्ड रद्द किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें