15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त से होंगे वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत संभावित जून माह के अंतिम सप्ताह में मिलने वाली 17वीं क़िस्त की राशि से जिले के 20132 किसानों को वंचित रहना पड़ेगा.

डुमरा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत संभावित जून माह के अंतिम सप्ताह में मिलने वाली 17वीं क़िस्त की राशि से जिले के 20132 किसानों को वंचित रहना पड़ेगा. इसका मुख्य कारण यह है कि इन किसानों का ई-केवाईसी सत्यापन अबतक लंबित है. इसको लेकर कृषि विभाग ने निर्देशित किया है कि जिन लाभुकों का ई-केवाईसी सत्यापन, बैंक खाता को आधार से लिंक व आधार कार्ड में सुधार नहीं हुआ है, उन्हें 17वीं क़िस्त का भुगतान प्राप्त नहीं होगा. बताया गया है कि जिले में उक्त योजना के तहत 2 लाख 73 हजार 782 किसान पंजीकृत है. इसमें 2 लाख 53 हजार 650 किसानो का ई-केवाईसी पूर्ण है, जबकि 20132 किसानो का ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य लंबित है. वहीं 11988 किसानों का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं है. बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत 17वीं क़िस्त की राशि का भुगतान नहीं होगा.

–आधार को एनपीसीआई से लिंक करना अनिवार्य

सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानो को अपने बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक कराना अनिवार्य है. इलेक्ट्रॉनिक्स पद्धति से रूपये के लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार एनपीसीआई यानि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया नाम से एक प्लेटफार्म विकसित किया है. जिसके माध्यम से लोग सुरक्षित ट्रांजेक्शन कर सकते है. इसके लिए वैसे किसान जिनका खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, वे संबंधित शाखा से सम्पर्क कर अपना बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक करवा सकते है. इसके अलावे किसान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) में यदि अपना खाता खोलवाते है तो उनका खाता स्वतः एनपीसीआई से लिंक हो जायेगा.

–इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

• ई-केवाईसी सत्यापन कराने वाले किसान

• जिन किसानों का बैंक खाता आधार व एनपीसीआइ से लिंक हो

• जिनका भूमि विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज हो

–प्रखंडवार ई-केवाईसी व आधार लंबित का रिपोर्ट

प्रखंड ई-केवाईसी आधार

बैरगनिया 562 124

बाजपट्टी 1787 964

बथनाहा 2589 1320

बेलसंड 403 216

बोखरा 672 471

चोरौत 443 298

डुमरा 1494 1157

मेजरगंज 777 437

नानपुर 935 668

परिहार 1706 891

परसौनी 363 289

पुपरी 560 308

रीगा 1100 673

रुन्नीसैदपुर 2037 1471

सोनबरसा 2305 1234

सुप्पी 907 508

सुरसंड 1492 959

–क्या कहते हैं अधिकारी

उक्त योजना से लाभान्वित किसानों से अपील किया गया है कि संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाता को आधार व एनपीसीआई से अविलंब लिंक करा ले या अपने नजदीगी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में नया खाता खोलवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें योजना के तहत अगली क़िस्त की राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके.

ब्रजेश कुमार, डीएओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें