… बहारों के मौसम सजाते रहेंगे

कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान एवं संरक्षक रमाशंकर सिंह के सौजन्य से गुरुवार को डुमरा

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:54 PM

सीतामढ़ी. कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान एवं संरक्षक रमाशंकर सिंह के सौजन्य से गुरुवार को डुमरा स्थित गीता भवन के सभागार में सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. सम्मान समारोह में डीएसओ अजय कुमार गुप्ता, सहरसा डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, कला के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले युवा कलाकार नीतीश प्रियदर्शी, नीट परीक्षा में 720 में 695 अंक प्राप्त करने वाले संजीव कुमार को अंग-वस्त्र, सीता उद्भव की तस्वीर, पुष्प-गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं में डॉ सुनील सुमन, पूर्व बीडीओ घनश्याम महतो, ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, समाजसेवी प्रमोद नील, रकटू प्रसाद, सुरेश लाल कर्ण, रामबाबू सिंह वनगांव, डॉ आनंद प्रकाश वर्मा, सन्नी भारती, राम विदेश सिंह, ज्योतिष देवकीनंदन झा, रमाशंकर मिश्र आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version