22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा : सांसद

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सांसद श्री ठाकुर इमरजेंसी वार्ड, पिकू वार्ड, डेंगू वार्ड,

सीतामढ़ी. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सांसद श्री ठाकुर इमरजेंसी वार्ड, पिकू वार्ड, डेंगू वार्ड, नवजात शिशु गहन केंद्र, महिला एवं पुरुष सामान्य वार्ड, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थिएटर, रिकॉर्ड रूम समेत समेत कई विभागों का निरीक्षण किया एवं मरीजों के बेहतर चिकित्सा हेतु कई दिशा निर्देश भी दिए. सांसद सदर अस्पताल पहुंचकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि सीतामढ़ी के लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना या दिल्ली नहीं जाना होगा. उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. कहा कि ऐसी शिकायत मिली है कुछ निजी अस्पताल के संचालक द्वारा अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को अपने बिचौलियों के माध्यम से प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाते हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. वे जल्द ही जिला प्रशासन के साथ बैठक कर ऐसे बिचौलियों और प्राइवेट नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे. हमारा प्रयास है कि सीतामढ़ी में बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध हो और इसके लिए सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने आए दिन हो रहे अस्पताल में चिकित्सकों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट के घटना पर खेद प्रकट करते हुए जल्द ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके झा, अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें