Loading election data...

Sitamarhi :सीतामढ़ी के दो शिक्षकों को मिलेगा राजकीय शिक्षक सम्मान

शिक्षाविद, दार्शनिक व भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिहार के 41 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:30 PM

Sitamarhi : डुमरा. प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक व भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिहार के 41 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा. इन शिक्षकों में जिले के दो शिक्षक शामिल होकर जिले का नाम रौशन किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर बताया है कि रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खरपट्टी के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल व रीगा प्रखंड के श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव मध्य विद्यालय अन्हारी उतरी टोला के शिक्षक अमर आनंद को राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित किया गया है. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पटना आमंत्रित किया गया है. — सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति फैलाया जागरूकता रुन्नीसैदपुर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खरपट्टी के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिये किया गया है. इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला व प्रखंड प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया है. अपने विगत 31 वर्षों के सेवाकाल में अगस्त 2012 में प्रभारी एचएम व 24 अक्तूबर 2016 से प्रधानाध्यापक का कार्यभार सम्भाल रहे हैं. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से भी इन्हें सम्मान पत्र दिया जा चुका है. अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच नामक संस्था की ओर से 15 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में नेपाल के पूर्व प्रथम उपराष्ट्रपति एवं पूर्व न्यायाधीश महामहिम परमानंद झा के द्वारा इन्हें ””””शिक्षक श्री अवार्ड”””” से सम्मानित किया गया. श्री मंडल एक योग शिक्षक भी हैं व योग शिक्षक के रूप में वर्ष 2009 से निःशुल्क योग शिविर का निरन्तर संचालन कर रहे हैं. सामाजिक समस्या दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियान में उनकी नेतृत्वकारी भूमिका रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता व शिक्षा के प्रति सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने में इनकी सराहनीय भूमिका रही है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं व अभिभावकों के साथ आदर्श व्यवहार, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में समर्पण व नवाचार अंतर्गत विद्यालय में सेनेटरी नैपकिन बैंक, साबुन बैंक व पुस्तक बैंक की स्थापना इनका महत्वपूर्ण योगदान है. इनके प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में विद्यालय के बच्चों का जिला व राज्य स्तर पर उल्लेखनीय सफलता मिली है.जिनमें लगातार चार वर्षो से इंस्पायर अवार्ड मानक में बच्चों का चयन, राष्ट्रीय आय संविदा छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों की सफलता व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय में बच्चों का जिला स्तर पर अव्वल आने में इनका उल्लेखनीय योगदान व मेहनत रहा है. — विद्यालय से दूर रहने वाले बच्चों को विद्यालय से जोड़ा राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक अमर आनंद ने बताया कि वर्ष 2010 से पंचायत शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे है. पहली नियुक्ति नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अन्हारी मुशहरी टोल रीगा हुआ. यहां भूमिहीन व भवनहीन विद्यालय था. नियुक्ति के बाद सर्वप्रथम पोषक क्षेत्र का सर्वे किया. इस दौरान मुशहर टोला व कबाड़ी टोला के कई बच्चे को जो शिक्षा से विमुक्त पाया. आनंद ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए प्रतिदिन प्रयास कर उन सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ा. फिर उनको कविता गीत व अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में शिक्षा के प्रति लगाव बनाया. बच्चों को खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिता के लिए भी प्रेरित किया. साथ ही उनकी क्षमता को पहचान कर उनको उन खेलों में अभ्यास करवाया जिस कारण बच्चों में हौसला बढ़ा व बाल मेला में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रखंड से लेकर जिला व राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्य के लिए आनंद को कई प्रशस्ति पत्र मिला है. वर्तमान में आनंद श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव मध्य विद्यालय अन्हारी उतरी टोला में कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version