हथियार प्रदर्शन बैन, शराबियों व उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर

प्रखंड क्षेत्र में चर्चित व प्रसिद्ध महावीरी झंडा मेला आयोजन को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी सदर राम कृष्णा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:40 PM

बैरगनिया. प्रखंड क्षेत्र में चर्चित व प्रसिद्ध महावीरी झंडा मेला आयोजन को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी सदर राम कृष्णा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ सुनील कुमार गौड़, सीओ राजीव कुमार, इओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने मौजूद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में झंडा संपन्न कराने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि झंडा के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर बैन रहेगा. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का भरोसा दिलाया. बताया गया कि 27 अगस्त को महावीरी मेले में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मौके पर नप सभापति सिंधु गुप्ता, उप सभापति धीरज कुमार सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष वशीर अंसारी, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चंद्र जायसवाल, मुसाचक मुखिया दीनबंधु प्रसाद, पचटकी यदू मुखिया रंजीत कुमार, बेलनगंज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सोमू झा, नंदवारा मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी प्रसाद सिंह, भाजपा नेता राजेश कुमार, नप वार्ड पार्षद कुणाल कुमार, विनोद बालिया व प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version