कॉल के बहाने मोबाइल से कर ली 80 हजार की निकासी

गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र सचिन कुमार ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:07 PM

रुन्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र सचिन कुमार ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र पारसनाथ को आरोपित किया गया है. बताया है कि आरोपित द्वारा उसका मोबाइल काॅल करने के लिये मांगा. आरोपित द्वारा मोबाइल वापस किया गया, तो उसने मोबाइल का बैलेंस चेक किया. तब पता चला कि उसके बैंक खाता से पेटीएम के द्वारा 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. आरोपित को पूछने के लिए कॉल किया, तो उसने रिसीव करना बंद कर दिया. उसके घर गया, तो आरोपित के परिजनों द्वारा बताया कि वह घर पर नहीं है तथा उनलोगों को पारसनाथ से कोई वास्ता नहीं है.

किरण चौक के समीप बाइक की चोरी करते रंगे-हाथ धराया

सीतामढ़ी. शहर के किरण चौक के समीप से रविवार की रात को बाइक की चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी ललन साह के पुत्र रुपेश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी एक दुकान के सामने खडेी बाइक के आगे-पीछे आधा घंटे से कर रहा था. मौका मिलने पर बाइक के हैडिंल का लॉक तोडकर बाइक ले जाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पास खड़े कुछ लोगों की उसकी हरकत पर नजर पडी. लोगों ने चोर-चोर कहकर शोर मचाया. इसके बाद मौजूद लोगों द्वारा उसे दबोच लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराब मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

बथनाहा. थाने की पुलिस ने शराब तस्करी मामले के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपित की पहचान जिले के पुपरी थाना अंतर्गत जनकपुर रोड निवासी नंदकिशोर साह के रुप में की गयी है. पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की.

रंगदारी मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

बथनाहा. थाने की पुलिस ने रंगदारी मामले के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित की पहचान जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के ढ़ांगर मदनपुर गांव निवासी उदय सिंह के रुप में की गयी है. पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की.

शराब मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की रात शराब मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के भूपभैरो निवासी अखिलेश पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराब के नशे में हंगामा करते तीन गिरफ्तार

सीतामढ़ी. स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपितों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी गांव निवासी हरिकिशोर राय, बथनाहा थाना क्षेत्र के मलिकाना गांव निवासी कमलेश कुमार व नगर के थाना रोड निवासी मो नेयाज के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version