एटीएम कार्ड बदलकर 49 हजार रुपये निकाला, प्राथमिकी
नगर के अस्पताल रोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम सेंटर पर अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर 49 हजार रूपए निकाल लिया.
सीतामढ़ी. नगर के अस्पताल रोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम सेंटर पर अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर 49 हजार रूपए निकाल लिया. इस संबंध में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बहलापुर निवासी मो अजीमुद्दीन ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि अस्पताल रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम सेंटर से एटीएम कार्ड के द्वारा रुपए निकाल रहा था. इसी बीच एक युवक वहां आकर अपने कार्ड से रुपए निकालने लगा. साथ ही इसी बीच धोखाधड़ी कर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में एटीएम कार्ड से 49 हजार रूपए निकाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है