24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने रॉड व लाठी से मारपीट का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के बेदौल गांव निवासी हारुण खान की पत्नी कुदरतुन निशा के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के बेदौल गांव निवासी हारुण खान की पत्नी कुदरतुन निशा के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें जकीबुल साफी, रजीबुल साफी, मुजिबुल साफी, तौकीर साफी आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर गाली गलौज करने मना करने पर लोहे की राॅड लाठी डंडा आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने समेत अन्य आरोप लगाया गया है.पति व पत्नी को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर दो निवासी प्रमोद साह ने उसके एवं पत्नी के साथ हुए मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि तीन जून को पत्नी के साथ घरेलू कार्य कर रहा था. इसी दौरान वीरेंद्र कुमार, रंजन कुमार सहित आठ लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा हरवे हथियार के साथ से मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

पुत्री व भतीजी को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में 30 मई को आये आंधी में आम चुनने को लेकर हुई मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में राकेश साहनी, उदय सहनी विजय सहनी सहित अन्य को आरोपित किया है. बताया है कि मारपीट में उसकी पुत्री राधिका कुमारी व भतीजी पूनम कुमारी जख्मी हो गयी. दोनों बच्चियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें