20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट का वीडियो वायरल मामले के बाद महिला गिरफ्तार

गत 2 मई को थाना क्षेत्र के गोपनाथपुर गांव दर्जन भर लोग लाठी-डंडे से बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया है.

सीतामढ़ी. गत 2 मई को थाना क्षेत्र के गोपनाथपुर गांव दर्जन भर लोग लाठी-डंडे से बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीष्म प्रसाद यादव की पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर जख्मी राम ईश्वर राय के फर्द बयान डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिसमें 25 नामजद व 30 अज्ञात को आरोपित किया गया है. नामजद आरोपी में गोपनाथपुर गांव निवासी दिलीप राय, भीष्म प्रसाद यादव, विनेश राय, दिनेश राय, अभय राय, यादव कुमार, केशव कुमार, पवन कुमार, ललन कुमार, सोनेलाल राय, राम प्रवेश राय, सौखी राय, राम सुहाग राय, राम रेखा राय, रवी कुमार, लड्डू राय, बिन्दा राय, रघुवीर राय, बिरेंद्र राय, सोनेलाल राय, बालकेशरी देवी, आशा देवी, अविता देवी व नगीना देवी सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया है कि राम ईश्वर राय अपने बंसवारी में अपना बांस कटवा रहे थे. तभी सभी आरोपित लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिससे वह बेहोश हो गए. बचाने लोगों को भी सभी आरोपी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. किसी ने घटना को लेकर 112 नंबर की टीम को सूचना दिया. सूचना पर 112 नंबर टीम घटनास्थल पर पहुंची. तब लोगों की जान बची. पुलिस टीम ने सभी जख्मी को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी लाया. जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. हालांकि एक जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिसका इलाज आईजीएमएस में चल रहा है. थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशा देवी को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, थानाध्यक्ष ने बताया है कि सभी आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें