आशा वर्कर से मारपीट मामले में महिला गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में आशा वर्कर से मारपीट मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 7:28 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में आशा वर्कर से मारपीट मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार महिला की पहचान रानी देवी के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में आशा वर्कर बरियारपुर गांव निवासी अमृता देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में आशा वर्कर ने रानी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुनौरा में आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के ऱंजीतपुर गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक राजेश पासवान रंजीतपुर गांव का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के पमरा-बाजीतपुर फोरलेन पर चेकिंग के दौरान दो चोरी की बाइक, एक पिस्तौल के साथ दो युवक रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया निवासी स्व राम राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार व सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रवींद्र बैठा के पुत्र संतोष बैठा को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में राजेश फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version