रीगा में बाइक की ठोकर से महिला की मौत

जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में मंगलवार को बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:00 PM

सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में मंगलवार को बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी सीताराम महतो की 45 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, महिला सुशीला देवी सुबह करीब 9.00 बजे घर से बाहर सड़क पर निकली थी कि अचानक एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रीगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम तक थाना पुलिस को पीड़िता के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version