18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

डुमरा थाना के मुरादपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई. मृतका की उम्र करीब 30-32 वर्ष बताई जा रही है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना के मुरादपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई. मृतका की उम्र करीब 30-32 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इत्तेफाक से 112 की दो टीमें मौके पर पहुंची. सूचना तक महिला जिंदा थी. पुलिस करीब 20-25 मिनट तक मौके पर रही है और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नही करा सकी. बाद में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद 112 की दोनों टीमें भी बैरंग लौट आई. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. शव मौके पर ही पड़ा हुआ है। रेलवे पुलिस भी मौके पर नही पहुंच सकी है. खबर मिली है कि मुजफ्फरपुर की ओर से मालगाड़ी सीतामढ़ी की ओर आ रही थी. इसी क्रम महिला ट्रेन की चपेट में आ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें