बाइक से गिरकर महिला की मौत

पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में शनिवार को बिरौली कब्रिस्तान के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:08 PM

पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में शनिवार को बिरौली कब्रिस्तान के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर निवासी दीपक कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में बिरौली कब्रिस्तान के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो चालक तेज गति से आया तथा बाइक पर सवार बबीता देवी का झोला स्कॉर्पियो से सट गयी. जिस क्रम में महिला बाइक से गिरकर जख्मी हो गयी. जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में छापेमारी कर तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल निवासी स्व जिनत अहमद के पुत्र मो तवरेज अहमद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार अजीत कुमार यादव के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश

पुपरी. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के मौके पर सीओ राजकुमार पासवान व थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के देखरेख में भूमि विवाद का निपटारा किया गया. जिसके अंतर्गत डुम्हारपट्टी गांव निवासी शंकर साह बनाम अनिल राम के बीच चल रहे सरकारी जमीन के विवाद को लेकर अनिल राम को सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version