परसौनी में करेंट लगने से महिला की मौत
जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान लक्ष्मी साह की 62 वर्षीया पत्नी समुंदरी देवी के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया तथा पंचनामा तैयार कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजन को सौंप दिया गया. इस मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है