18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के विवाद में महिला को जख्मी किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी मो हैदर अली की पत्नी अफसाना खातून के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी मो हैदर अली की पत्नी अफसाना खातून के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी नुरेशा खातून, हसीना खातून, मो हारून, मो तौकीर व मो जहांगिर समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि घटना के दिन वह घरेलू कार्य कर रही थी. उसी समय आरोपीगण गाली-गलौज, तोड़फोड़ व मारपीट करने लगे. बुरी नीयत से जमीन पर बाल पकड़कर पटक दिया. आरोपियों ने घर में रखें 20 हजार रुपये नकद लूट लिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये. सर्पदंश से महिला आक्रांत, एसकेएमसीएच रेफर पुपरी. अनुमंडल क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में सर्पदंश से एक महिला गंभीर रूप से आक्रांत हो गयीं. आक्रांत रतन मुखिया की करीब 40 वर्षीया पत्नी सजनीया देवी को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. आपसी विवाद में मारपीट में दो जख्मी, भर्ती पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी व रामपुर गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी पुपरी निवासी कृष्ण कुमार व रामपुर निवासी शंभू शर्मा को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सब्जी खरीदने गये व्यक्ति की बाइक चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित पानी टंकी के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बाइक मालिक नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच निवासी मो हामिद रजा के आवेदन पर स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी ग्लैमर बाइक पानी टंकी के समीप लगाकर सब्जी खरीदने चले गए. जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel