भैंस चराने गयी अधेड़ महिला अधवारा नदी की तेज धारा में बही, मौत
प्रखंड अंतर्गत् लत्तीपुर गांव की एक अधेड़ महिला बुधवार को गांव के सरेह से गुजरने वाली अधवारा नदी की तेज धारा में बह गयी.
बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत् लत्तीपुर गांव की एक अधेड़ महिला बुधवार को गांव के सरेह से गुजरने वाली अधवारा नदी की तेज धारा में बह गयी. स्थानीय मुखिया ममता देवी के पति राजू कुमार राय से मिली जानकारी के अनुसार, लत्तीपुर गांव निवासी चंद्रदेव राय की करीब 55 वर्षीया पत्नी समुंद्री देवी भैंस चराने अधवारा नदी की ओर गयी थी. इस दौरान किसी जीव को देखकर भैंस भागने लगी. भैंस को रोककर पकड़ने के चक्कर में महिला का पैर फिसल गया और वह अधवारा नदी की तेज धारा में समाहित हो गयी. आसपास के लोगों की नजर गयी तो वहां लोग जुटे और महिला को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय मुखिया, सीओ व थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी. अधिकारियों द्वारा एनडीआरएफ को बुलाया गया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम ने नदी की तेज धारा में बही महिला की तलाश शुरू की. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. — नदी के आसपास जाने से बचें ग्रामीण : सीओ
सीओ अमरदीप कुमार ने बताया कि मृतका के आश्रितों को विधिसम्मत सरकारी सहायता दिलायी जाएगी. उन्होंने नदी के आसपास के गांव के लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील भी की.(बॉक्स में)
बता दें कि दो दिन पहले भी अधवारा नदी में तुरकौलिया पंचायत के तुरकौलिया व लत्तीपुर गांव के दो किशोर नहाने के क्रम में नदी की तेज धारा में बह गये थे. एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया था. शवों की पहचान लत्तीपुर गांव निवासी रंजीत भंडारी के करीब 13 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार व तुरकौलिया गांव निवासी रामप्रीत महतो के करीब 12 वर्षीय पुत्र मिट्ठु कुमार के रूप में हुई थी. यानी तीन दिन के अंदर लगातार तीन लोगों की अधवारा नदी में डूबने से मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है