Sitamadhi News : मेहसौल में केंद्रीय संचार ब्यूरो के दफ्तर में गले में फंदा लगाकर अनुसेवी ने की खुदकुशी
नाहर चौक के पास सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के दफ्तर में रविवार की सुबह अनुसेवी का पंखा से लटका शव बरामद हुआ.
सीतामढ़ी.
मेहसौल थाना क्षेत्र के नाहर चौक के पास सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के दफ्तर में रविवार की सुबह अनुसेवी का पंखा से लटका शव बरामद हुआ. गले में मफलर के सहारे वह पंखे से लटका हुआ था. उसके खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. उसकी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा शंकर चौक गुदरी बाजार निवासी स्व चुल्हाई राय के 55 वर्षीय पुत्र संजय कुमार राय के रूप में हुई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का है. मामले में परिजन से पूछताछ की गयी है. बताया गया कि संजय कुमार राय का परिवार जन से विवाद चल रहा था. उधर, जानकारी मिलने पर मृतक के पुत्र तुषार कुमार, भाई राज कुमार राय सहित बड़ी संख्या में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. कर्मी की खुदकुशी करने की सूचना पर स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए. परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम घर से खाना खाकर वे सोने के लिए दफ्तर निकले थे. सुबह जब घर नहीं लौटे तो चारों तरफ उनकी खोज-खबर ली गयी. सुबह करीब 11:30 बजे मकान मालिक ने फोन पर खुदकुशी करने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गयी. बताया गया कि मृतक की पुत्री रौशनी कुमारी की शादी हो चुकी है. पुत्र तुषार कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है