माता गिरिजा के पूजन से होती है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति

कथा वाचक राघव शरण जी महाराज ने धनुष यज्ञ व राम-जानकी के विवाह की कथा सुनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:20 PM

बेलसंड.

प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर, चंदौली में आयोजित श्री राम-कथा के पांचवें दिन कथा वाचक राघव शरण जी महाराज ने धनुष यज्ञ व राम-जानकी के विवाह की कथा सुनायी. माता जानकी द्वारा गिरिजा पूजन के समय मां भवानी की गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित चौपाई जय जय गिरिवर राज किशोरी, जय महेश मुख चंद चकोरी…गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कथा वाचक ने बताया कि माता गिरिजा के पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पुष्प वाटिका में प्रकृति श्री सीता जू और पुरुष श्री राम के मिलन का श्री राघव शरण जी महाराज ने विहंगम वर्णन किया. देखकर रामजी को जनक नन्दिनी, बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी…, इस अद्भुत प्रणय के दृश्य को मन की आंखों से निहार कर श्रद्धालु निहाल होते रहे. राजा विदेह द्वारा आयोजित धनुष यज्ञ में प्रभु श्री राम द्वारा धनुष भंग का विहंगम दर्शन व लक्ष्मण परशुराम संवाद का दृश्य प्रस्तुत करते हुए महाराज श्री ने राम में निहित तत्व की अलौकिक व्याख्या की. मंच पर प्रभु श्रीराम व जानकी के स्वयंवर व जयमाला के जीवंत दृश्य को देखकर श्रद्धालु निहाल हो रहे थे. अंत मे महाराज द्वारा स्वस्तयन तथा चारो दूल्हा में बड़का कमाल सखिया के गायन पर दर्शकों को खूब नचाया. भगवान के विवाहोत्सव में आयोजक आशुतोष, परितोष उर्फ पिंकू व मुख्य यजमान रत्नेश्वर सिन्हा तथा राधाकृष्ण मंदिर कमेटी के सदस्य व ग्रामीण रामप्रवेश सिंह, भाग्य नारायण सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह, पं सुबोध ठाकुर, साकेत सिंह, मनोज सिंह, चित्रेश तिवारी, धर्मेंद्र साह, डॉ मुकेश कुमार, राम इकवाल ठाकुर, स्कंद शांडिल्य ओमजी, शिवशंकर सिंह, बालाजी, मन्नू बाबू, उमाशंकर पुजारी, बसंत कुमार, ललित पांडेय, कामेश्वर मिश्र, नवीन झा, दिनेश त्यागी, रामबाबू साह, सुमित सिंह, अजय कुमार, कुमार विश्वास व अनिल ठाकुर आदि मौजूद थे.

शिव भजन सुनने उमड़े श्रद्धालु : रीगा.

प्रखंड के रीगा गोट निवासी संजीव झा के दरवाजे पर शुक्रवार को शिव-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिले के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर शिव की परिचर्चा सुनीं. शिव के भजन व जागरण से पूरा गांव गूंजायमान रहा. भगवान शिव के आध्यात्मिक जीवन पर विशेष चर्चा हुई. वक्ताओं ने मानव जीवन में अध्यात्म की महत्ता को बताया. मंच संचालन रामनारायण महतो तथा रामस्नेही ने किया. पाला भैया ने मन को मोहित करने वाले एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू कुमार, भाग्यमाया देवी, कौशल्या देवी, डॉ हरि चंद्रवंशी, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, गीता देवी, वीणा देवी, श्रीनारायण कामत, सावित्री देवी व रेखा देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version