डुमरा. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पद पर चयन के लिए सात अगस्त से अलग-अलग तिथियों को छह दिन तक जिले के नौ केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जएगी. 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को परीक्षा एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक संचालित होगी. उक्त परीक्षा को कदाचारमुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी अधिकारी व केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे व जिम्मेवारी के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराएंगे. किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिलने पर उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षक व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम अधिनियम-1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को परीक्षा तिथि को निर्धारित समय पर अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. — समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित बताया गया कि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न होगा. अभ्यर्थियों का 11 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट दुकानों, गेस्ट हाउस व कोचिंग सेंटर पर निगरानी रखने का निर्देश दिए गए. वहीं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. — यातायात व्यवस्था को लेकर तय होगा रूट लाइनिंग परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कब स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 एवं 250318 है. डीएम व एसपी ने यातायात प्रबंधन से संबंधित रूट लाइनिंग की जिम्मेदारी एसडीओ व एसडीपीओ को दिया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दिन सुबह से ही निर्धारित परीक्षा केंद्रों के आसपास भ्रमणशील रहकर कदाचार रहित परीक्षा संचालन के लिए लगातार निर्धारित परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करेंगे. डीडीसी व वरीय पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है