डुमरा. प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून को एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2:30 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. इसके लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए है, जिसमे कुल 4452 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार रहित परीक्षा संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अधिकारियों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा के गाइडलाइन से अवगत कराया गया. उन्होंने कदाचार रहित परीक्षा के संचालन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. — इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर होगी कार्रवाई
जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 व 06226-250318 है. नियंत्रण कक्ष 29 जून को प्रातः 8 बजे से पूरे दिन अर्थात परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिका जमा होने तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. शांतिपूर्ण, कदाचार रहित एवं स्वच्छ परीक्षा आयोजन को लेकर 13 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक व पुलिस अधिकारियो को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं पांच जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है