Loading election data...

योग से नई ऊर्जा का होता है संचार : जिला जज

जिले में शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:15 PM

शिवहर: जिले में शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पतंजलि योग पीठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार ने शिविर का शुभारंभ करते हुए योग के महत्तव एवं लाभ आदि के संबंध में जानकारी दी. कहा कि आज योग के माध्यम से हम न सिर्फ अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि इससे हममें एक नई ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर परिवार वाद प्रधान न्यायाधीश दीपक भटनागर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अंबिका प्रसाद चौधरी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राघवेन्द्र शरण पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय अमृत कुमार सिंह, मुंसिफ रंजीत कुमार, सीजेएम-टू सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने योग शिविर में भाग लेकर योगाभ्यास किया गया. योगाभ्यास ही शरीर को स्वस्थ बनाता है और हमें रोगों से लड़ने की देता है शक्ति

शिवहर: शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शहर के प्रसाद उत्सव पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के भारत स्वाभिमान न्यास शिवहर के जिला प्रभारी सह योग गुरु अरविंद कुमार झा द्वारा लोगों को संकल्प के साथ शांतिपूर्ण ढंग से योग कराया. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास ही शरीर को स्वस्थ बनाता है.क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है. योग से निरोग रहकर जीने की एक शैली है. मौके संरक्षक राजेश कुमार राजू जी, युवा भारत जिला प्रभारी प्रेमनाथ तिवारी, पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रभारी लालाबाबू साह, महामंत्री कौशल किशोर सिंह, शम्भू झा सहित सभी प्रखंड प्रभारी और दर्जनों कार्यकर्ताओं व सैकड़ों योग प्रेमी इस महाकुंभ में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version