कल और परसो कोल्ड बेव से हो सकता है सामना
शनिवार की शाम को जिले के आसमान में आंशिक रूप से बादलों का जमावड़ा हुआ था. कई इलाकों में आंशिक रूप से बुंदाबांदी भी हुई थी, लेकिन रविवार को आसमान पूरा साफ रहा
सीतामढ़ी. शनिवार की शाम को जिले के आसमान में आंशिक रूप से बादलों का जमावड़ा हुआ था. कई इलाकों में आंशिक रूप से बुंदाबांदी भी हुई थी, लेकिन रविवार को आसमान पूरा साफ रहा और सुबह से शाम तक चमकदार धूप खिली, जिससे ठंड के बावजूद लोगों को कोई खास परेशानी नहीं हुई, लेकिन सोमवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो जिले का मौसम पूरी तरह खराब था. पश्चिम दिशा से रुक-रुककर हवा के झोंके चल रहे थे. वातावरण में अंधेरा छाया नजर आ रहा था. मौसम के खराब होने का असर लोगों पर भी पड़ा. सर्द हवा के चलते कनकनी बढ़ी हुई थी. लोग दिन भर इंतार किये, लेकिन धूप नहीं निकली. हालांकि, बादलों के छिटपुट होने के बाद चंद देर के लिये आंशिक रूप से धूप के दर्शन हुए, लेकिन फिर से मौसम खराब हो गया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भी आंशिक रूप से ही धूप निकलने की संभावना है. बुधवार को चमकदार धूप निकल सकती है. वहीं, गुरुवार को भी मौसम खराब रह सकता है. हालांकि, बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, बुधवार व गुरुवार को क्रमश: आठ व नौ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है. यानी बुधवार और गुरुवार को कोल्ड बेव का सामना करना पड़ सकता है. उसके बाद फिर से तापमान में दो-तीन दिनों के लिये वृद्धि की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है