29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान युवक की पिटाई

हन चेकिंग के दौरान भिट्ठा थाने की पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. पिटाई से मन नहीं भरा तो थाना पर लाकर उक्त युवक की पुनः पिटाई कर अधमरा कर दिया गया.

सुरसंड. वाहन चेकिंग के दौरान भिट्ठा थाने की पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. पिटाई से मन नहीं भरा तो थाना पर लाकर उक्त युवक की पुनः पिटाई कर अधमरा कर दिया गया. पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां वह इलाजरत है. जख्मी युवक संदीप कुमार झा भिट्ठा थाना क्षेत्र के कोरियाही वार्ड संख्या सात निवासी भोगेंद्र झा का पुत्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप एनएच 227 पर भिट्ठा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे. इसी बीच संदीप कुमार झा बाइक पर सवार हो भिट्ठामोड़ से कोरियाही गांव अपने घर जा रहा था. वाहन जांच कर रही पुलिस द्वारा उसे रोककर बाइक से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया. उसने मोबाइल में रखे सभी कागजात पुलिस को दिखाया. पर, पुलिस ने मोबाइल में रखे कागजात को वैध मानने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बाइक चालक को घर से कागजात लाने को कहा. इसी बात को लेकर हुई आनाकानी पर प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. वाहन जांच स्थल पर पिटाई से मन नहीं भरा तो थाना पर लाकर पुनः उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. पुलिस द्वारा की गयी पिटाई का संदीप के शरीर पर जख्मों के कई निशान मौजूद है. जख्मी युवक ने मंगलवार को घटना से संबंधित एक आवेदन एसपी को दिया है. बोले अधिकारी

घटना के लिए जिम्मेवार प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच का निर्देश पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता को दी गयी है.

मनोज कुमार तिवारी, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें