गले में फंदा डालकर युवक ने की आत्महत्या
भिट्ठा थाना क्षेत्र की श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत धोबियाही टोल में मंगलवार की शाम एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र की श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत धोबियाही टोल में मंगलवार की शाम एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक धीरज कुमार (22 वर्ष) उक्त गांव के ही वार्ड संख्या पांच निवासी सिकाउ राउत का पुत्र था. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व पुअनि राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. मृत युवक सोमवार यानी 10 फरवरी को ही दिल्ली से अपने घर आया था. उसके माता-पिता भी दिल्ली में ही रहते हैं. पुत्र की मौत की सूचना पर मृतक के माता-पिता दिल्ली से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव फंदा से लटका हुआ पाया गया है. परिजन के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जायेगी. तत्काल वहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. परिजन के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है