गले में फंदा डालकर युवक ने की खुदकुशी
थाना क्षेत्र की मोरसंड पंचायत के गौरीगामा में पेट्रोल पंप के समीप बीती गुरूवार की रात पुलिस ने एक घर के कमरे से फंदे से लटका एक करीब 17 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की मोरसंड पंचायत के गौरीगामा में पेट्रोल पंप के समीप बीती गुरूवार की रात पुलिस ने एक घर के कमरे से फंदे से लटका एक करीब 17 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान स्थानीय गणेश मिश्रा के पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक कमरे में छत के पंखा से गमछा से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि युवक अपने घर पर कमरे में फांसी लगाकर लटकता हुआ पाया गया. प्रथमदृष्टया यह खुदकुशी प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिये उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है