रीगा. थाने की डायल 112 पुलिस ने मंगलवार को शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अजय साह पानापुर इजहरिया गांव निवासी सीताराम साह का पुत्र है. पुलिस के अनुसार, पिता ने सूचना दी थी कि अजय साह अक्सर शराब के नशे में हंगामा व तंग तबाह करता है. हंगामा करने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर उसे गिरफ्त में ले लिया. पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है