11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे बेहोशी हालत में मिला युवक

मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल जाने वाले रास्ते में बौधी माता स्थान के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में एक युवक पाया गया.

सुप्पी. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल जाने वाले रास्ते में बौधी माता स्थान के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में एक युवक पाया गया. रास्ते से आने जाने वालों ने स्थानीय चौकीदार की इसकी सूचना दी. चौकीदार द्वारा सुप्पी थाना को सूचना देते हुए बेहोश युवक को पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. युवक की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया निवासी नागेंद्र महतो के 32 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. बताया गया कि युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है. युवक को नशा देने के बाद लूटपाट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर अपराधी फरार हो गए. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मामला खुद द्वारा नशा का ओवर डोज लेने के बाद बेहोश हो जाने का लगता है, क्योंकि युवक के गले में चांदी की हनुमानी सही सलामत है. अगर लूटपाट हुआ रहता है तो अपराधियों द्वारा चांदी की हनुमानी भी लूट ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें