मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को चाकू मारकर किया जख्मी
बथनाहा थाना अंतर्गत रूपौली रूपहरा पंचायत के कोईली गोट गांव में मंगलवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प में चाकू से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
बथनाहा/सीतामढ़ी. बथनाहा थाना अंतर्गत रूपौली रूपहरा पंचायत के कोईली गोट गांव में मंगलवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प में चाकू से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान कोईली गांव निवासी प्रवीण यादव के 18 वर्षीय पुत्र नितिश कुमार के रुप में की गई है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों समेत डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, डीएसपी रामाकृष्णा, सदर एसडीओ संजीव कुमार, सीओ अमरदीप कुमार व बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिसिसया कार्रवाई करते हुए स्थिति को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में कोइली गांव निवासी मो अफजल अंसारी के पुत्र मो फकरुल अंसारी व दूसरे मो सहिम के भाई मो नसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. –भीड़ के बीच युवक को घोंप दिया चाकू
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना की शाम तकरीबन आठ बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद को रोकने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के लाख प्रयास के बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें नितिश नामक युवक चाकू लगने से घायल हो गया. चाकूबाजी के कारण भगदड़ की स्थिति में भी पुलिस ने हमलावार को अपनी हिरासत में ले लिया और आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.बोले अधिकारी
रामकृष्णा, सदर डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है