सुरसंड(सीतामढ़ी) . बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद में भिट्ठा थाने के छोटकी भिट्ठा में संतोष राम (40) की कुल्हाड़ी (टांगी) से काट हत्या कर दी गयी. संतोष राम स्व योगेंद्र राम का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में पड़ोस के बच्चे से विवाद हो गया. इसके बाद संतोष ने एक बच्चे के साथ मारपीट कर दी. इसी बात से आक्रोशित दूसरे पक्ष के राहुल राम ने कुल्हाड़ी से संतोष के सिर पर वार कर दिया. इससे उसका सिर बुरी तरह फट गया. परिजन उसे सुरसंड सीएचसी ले गये. अत्यधिक रक्तस्त्राव के चलते उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी ली. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. उसको दो पुत्र व दो पुत्राियां हैं. बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. पति की मौत से पत्नी बदहवास है. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी सपरिवार घर छोड़कर फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है