निजी क्लीनिक के कर्मी से रंगदारी मामले में युवक गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात सदर अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक के पास से रंगदारी मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात सदर अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक के पास से रंगदारी मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के दोस्तपुर निवासी रौशन कुमार के रुप में हुई है. वह अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहता है. पकड़े गये आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी की शाम 6.35 बजे 20 से अधिक अंबेडकर कल्याण छात्रावास के लड़के क्लीनिक में घुसकर अस्पताल के कर्मी से पांच हजार रूपए मांगने लगे. नही देने पर मारपीट की. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है