14.8 लाख नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार

इंडो-नेपाल सीमा के सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय के समीप एक बाइक सवार को रौतहट जिले के सरमुजवा ओपी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:02 PM

बैरगनिया. इंडो-नेपाल सीमा के सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय के समीप एक बाइक सवार को रौतहट जिले के सरमुजवा ओपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर बाइक (बीआर 58 बी 6212) के शीट के अंदर छुपा कर रखा गया 14.8 लाख मूल्य के नेपाल करेंसी बरामद हुआ. रौतहट जिले की पुलिस प्रवक्ता डीएसनी एलिजा गिरी ने नेपाली मीडिया को बताया कि भारत नेपाल सीमा के समीप सरमुजवा आउट पोस्ट के समीप एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके बाइक के शीट के नीचे से 14.8 लाख की नेपाली करेंसी बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के झरोखर वार्ड नंबर सात जमुनिया निवासी गजेंद्र राय (31 वर्ष) के रूप में हुई है. अभी युवक को रौतहट जिला कस्टम कार्यालय में पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version