बैरगनिया में चोरी की 59 मोबाइल व लैपटॉप के साथ शातिर युवक गिरफ्तार

जिले के बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम भकुरहर मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:09 PM

सीतामढ़ी. जिले के बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम भकुरहर मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया है. साथ ही इसमें संलिप्त शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल गुप्ता, भकुरहर निवासी मनोज प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार युवक के घर की तलाशी में विभिन्न कंपनियों के चोरी के 59 मोबाइल एवं दो लैपटॉप बरामद किया गया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल गुप्ता द्वारा अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर चोरी की मोबाइल की खरीद बिक्री करता है. सूचना के आलोक में टीम का गठन कर तकनीकी शाखा के सहयोग से छापेमारी कर चोरी की मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया गया. उसका सहयोगी पटेल चौक निवासी देवेंद्र चौधरी का पुत्र शिवरंजन चौधरी उर्फ संता भागने में सफल रहा. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. बताया है कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जगहों से मोबाइल एवं लैपटॉप की चोरी करके उसका लॉक तोड़कर नेपाल देश एवं स्थानीय बाजार में बेचने का काम करता है. पकड़ाये व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस टीम उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पुअनि सुबोध कुमार, पुअनि सोनू कुमार यादव, सपुअनि कुमोद कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सिपाही काफिल अहमद व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version