पुनौरा में चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार को तलखापुर गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:32 PM

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार को तलखापुर गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान तलखापुर निवासी मो मोइउद्दीन के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उक्त युवक की गिरफ्तारी की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार की शाम मेन रोड में शराब के नशे में हंगामा करते युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी रोहित कुमार रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुनौरा में पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार की शाम तलखापुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित मो उबैद खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके विरुद्ध यहां प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version