नकली पिस्टल का भय दिखा पैसा वसूलने वाला युवक गिरफ्तार
सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत इशनाथ नगरपालिका के वार्ड नंबर चार स्थित मठिया मुलिया सीमा से एक युवक को चाइनीज खिलौने वाली पिस्टल के साथ रौतहट सशस्त्र पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार कर लिया गया
बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत इशनाथ नगरपालिका के वार्ड नंबर चार स्थित मठिया मुलिया सीमा से एक युवक को चाइनीज खिलौने वाली पिस्टल के साथ रौतहट सशस्त्र पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब युवक द्वारा आने जाने वाले लोगों से पिस्टल का भय दिखाकर पैसे वसूल रहा था. रौतहट जिले के एसपी विक्रम हुमागाई ने बुधवार को नेपाली मीडिया को बताया कि उक्त युवक द्वारा पिछले कई दिनों से पिस्टल का भय दिखाकर आने जाने वाले राहगीरों से छिनतई कर रहा था. इसकी शिक़ायत पर जिले की सशस्त्र पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उस युवक को खिलौने वाली चाइनीज पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के खरोही वार्ड नंबर चार निवासी जाबिर आलम के पुत्र अब्दुल कलाम (20 वर्ष) के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है