21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

दरभंगा-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन से कुछ दूर आगे पीआर राय डिग्री कॉलेज के समीप शनिवार की अहले सुबह सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक (करीब 27 वर्ष) की मौत हो गयी.

बैरगनिया. दरभंगा-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन से कुछ दूर आगे पीआर राय डिग्री कॉलेज के समीप शनिवार की अहले सुबह सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक (करीब 27 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. शव को पहचान हेतु अगले 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. पुनौरा में मोबाइल छीनकर भाग रहा दो युवक धराये सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास शुक्रवार की शाम मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवक की हल्की पिटाई भी गयी. पकड़े गये युवकों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद निवासी रवि कुमार एवं अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है. प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 35 लीटर शराब के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान में शुक्रवार की शाम मिरचाईपट्टी मोहल्ले में छापेमारी कर 35 लीटर शराब के साथ महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मेला रोड़ निवासी भरत साह, कोट बाजार निवासी सुरेन मिस्त्री व मिरचाईपट्टी निवासी राज किशोर चौधरी, अशोक चौधरी व पूजा देवी के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करते चार व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में हंगामा करते चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान मेला रोड़ निवासी राजेश कुमार चंद्रवंशी, जानकी स्थान निवासी मो अबुल, नुनिया टोला निवासी गोविंद मांझी एवं गोला रोड निवासी विवेक कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 37.470 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार को रून्नी गांव के वार्ड नंबर पांच में छापेमारी कर पांच कार्टन में रखा 37.470 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रून्नी गांव निवासी कृष्ण कुमार साहू के पुत्र शेखर कुमार के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाने की पुलिस मानिकचौक गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय मदन कुमार एवं हारूण साह के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ महिला गिरफ्तार बेलसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में छापेमारी कर दो लीटर देसी चुलाई शराब व 40 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान सुनीता देवी के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें